Jasprit Bumrah and R Ashwin begin Bowling after injuries, BCCI posts Video | वनइंडिया हिंदी

2021-01-19 797

Jasprit Bumrah and R Ashwin may have missed the ongoing fourth and final Test against Australia at The Gabba due to injuries, but the duo is leaving no stone unturned to get ready for the upcoming Test series against England. India and England are set to face each other in a four-match Test series, beginning February 5 in Chennai.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीनों फॉर्मेट की सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां तक कि 19 जनवरी को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए होने वाले टीम के ऐलान से पहले दो खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की मजबूती के लिए फेमस दो खिलाड़ियों ने नेट्स में वापसी की है। ऐसे में संभव है कि दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है।

#JaspritBumrah #RAshwin #BCCI